वाराणसी
वाराणसी विकास प्राधिकरण में अभियन्ताओं के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| वाराणसी विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष द्वारा अभियन्ताओं के कार्यक्षेत्र में देर रात परिवर्तन किया गया है,
प्रमोद कुमार तिवारी सहायक अभियंता को निर्माण (वि./यां.) एवं प्रवर्तन-सारनाथ एवं सिकरौल वार्ड से निर्माण (वि./यां.) एवं प्रवर्तन -सारनाथ एवं नगवां वार्ड,
परमानंद दुबे, अवर अभियंता को प्रवर्तन – नगवां वार्ड से प्रवर्तन -शिवपुर एवं सिकरौल वार्ड में,
रामचन्द्र, अवर अभियंता को मानचित्र एवं प्रवर्तन-सारनाथ एवं सिकरौल वार्ड से मानचित्र एवं प्रवर्तन-दशाश्वमेध वार्ड में,
जय प्रकाश गुप्ता, अवर अभियंता को निर्माण एवं प्रवर्तन – चेतगंज वार्ड से निर्माण एवं प्रवर्तन–भेलूपुर वार्ड में,
मो. जमाल, अवर अभियंता को मानचित्र से मानचित्र एवं प्रवर्तन–चेतगंज वार्ड,
विजय सिंह, अवर अभियंता को निर्माण से निर्माण एवं प्रवर्तन–कोतवाली वार्ड,
इकबाल अहमद हाशमी, अवर अभियंता को मानचित्र से मानचित्र एवं प्रवर्तन–चौक वार्ड में,
आर. के. सिंह अवर अभियंता को प्रवर्तन–भेलूपुर वार्ड से प्रवर्तन–जैतपुरा एवं आदमपुर वार्ड में,
श्री संजय तिवारी, अवर अभियंता को मानचित्र एवं प्रवर्तन–चौक, आदमपुर, कोतवाली एवं जैतपुरा वार्ड से मानचित्र एवं प्रवर्तन–रामनगर वार्ड, तथा
सत्य देव सिंह, अवर अभियंता को प्रवर्तन–दशाश्वमेध वार्ड से निर्माण एवं प्रवर्तन–मुगलसराय वार्ड में स्थानांतरित किया गया है।
उपरोक्त अभियन्ताओं को तत्काल अपने नवीन आवंटित कार्यक्षेत्र के अनुसार तत्काल योगदान प्रस्तुत करते हुये विभागीय कार्यों को सम्पूर्ण ऊर्जा के साथ निष्पादित करने हेतु आदेशित किया गया है।
वाराणसी विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी होंगी अवाप्ति एवं सीलिंग अनुभाग की प्रभारी
काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र प्राधिकरण में तैनात एवं वाराणसी विकास प्राधिकरण में सम्बद्ध तहसीलदार करमेन्द्र कुमार की संबद्धता समाप्त होने के पश्चात वाराणसी विकास प्राधिकरण में उनके द्वारा संपादित विभागीय कार्य रंजना अवस्थी, विशेष कार्याधिकारी द्वारा निष्पादित किए जाने हेतु उपाध्यक्ष द्वारा देर रात आदेश जारी किया गया है। रंजना अवस्थी वर्तमान में वाराणसी विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी के पद पर कार्यरत है तथा जनसूचना, आईजीआरएस/शिकायत प्रकोष्ठ एवं रिकार्ड अनुभाग के प्रभारी के विभागीय कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है, अपने वर्तमान दायित्वों के साथ अब उनके द्वारा अवाप्ति, सीलिंग एवं नजूल प्रभारी तथा नोडल अधिकारी एंटी भू-माफिया के विभागीय कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन किया जायेगा।