वाराणसी। वाराणसी से बाबतपुर की तरफ जा रही कार मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे तरना पुल पर अनियंत्रित होकर पलटी गयी। मौके पर कार पलटने पर अफरातफरी का माहौल बन गया था।
कार सवारों को स्थनीय लोगों ने बाहर निकाला, हल्की चोट लगे घायलो को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।