वाराणसी
वाराणसी : यथार्थ नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रदूषण निवारण इकाई एवं सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण कर जाना कार्यविधि
इंडियन नर्सिंग कौंसिल पाठ्यक्रम के निर्देशानुसार यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट झाँसी, चन्दौली के जी. एन. एम. प्रथम वर्ष के छात्र- छात्राओं ने गंगा प्रदूषण निवारण इकाई भगवानपुर एवं सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट रमना, वाराणसी का शैक्षणिक भ्रमण फैकल्टी रीता पाल की देख-रेख में किया।
इस दौरान आलोक श्रीवास्तव (प्रोसेस मैनेजर) एवं इन्द्रशेन शर्मा सीवेज ट्रीटमेंट इंचार्ज की सामूहिक टीम के तत्वाधान में सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक मल – जल शोधन की प्रक्रिया को करीब से देखा व समझा। इसके अलावा उक्त प्रक्रिया से सम्बन्धित जैसे – दुषित जल का संचयन, शुद्धीकरण तथा उक्त जल का सिंचाई उपयोग के साथ ही गंगा नदी में प्रवाह की विधि को जाना।
यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के तमाम छात्रों ने अपने इस शैक्षणिक यात्रा के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि, उन्हें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला है। ऐसी शैक्षणिक यात्राएं जीवन पर्यन्त याद रहती हैं।