वाराणसी
वाराणसी में PM मोदी और मॉरीशस प्रधानमंत्री के स्वागत को महिला मोर्चा ने की तैयारी बैठक

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने गुलाब बाग कार्यालय में एक बैठक आयोजित की, जिसमें आगामी 11 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन पर स्वागत की तैयारियों पर चर्चा हुई। बैठक में महिला मोर्चा अध्यक्ष कुसुम पटेल ने बताया कि महानगर के सभी 13 मंडलों की महिलाएं और पदाधिकारी पुलिस लाइन से लेकर ताज होटल तक प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करेंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रत्येक मंडल में किसी न किसी मंदिर पर शाम को दीपदान कर उनकी लंबी उम्र की कामना की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता कुसुम सिंह पटेल ने की, संचालन प्रज्ञा पांडेय ने संभाला और धन्यवाद ज्ञापन उषा सिंह ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एडवोकेट अशोक जाटव, प्रज्ञा पांडेय, उषा सिंह, प्रीति पुरोहित, नेहा कक्कड़, रिचा सिंह, अनीशा शाही, उषा अग्रहरि, सरिका गुप्ता, अंजली गुप्ता, सुषमा सिंह, रीना सिंह, अमृता सिंह, बबीता चौरसिया सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं।