वाराणसी
वाराणसी में 96.60 करोड़ से बनेगा एसटीपी
वाराणसी। गंगा नदी के पार सूजाबाद क्षेत्र में 96.60 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण होने जा रहा है, जो नदी में गिरने वाले सीवर का स्थायी समाधान देगा। वर्तमान में लगभग 6 एमएलडी सीवर गंगा पार से नदी में गिरता है, जिसके निस्तारण के लिए जल निगम ने परियोजना पर काम शुरू कर दिया है। इस निर्माण के लिए नगर निगम द्वारा जमीन भी मुहैया कराई गई है।
एसटीपी की शोधन क्षमता 7 एमएलडी होगी, जिससे गंगा पार के सीवर की समस्या का स्थायी निवारण संभव हो सकेगा। इसके माध्यम से इलाके के 24,157 भवन स्वामियों को सीवर कनेक्शन से जोड़ा जाएगा, ताकि नालों में सीवर बहने की समस्या समाप्त हो सके। इसके अलावा, 26.9 किमी लंबी सीवर पाइपलाइन भी बिछाई जाएगी, जिससे घरों से सीवर का कनेक्शन इस मुख्य पाइपलाइन से जुड़ जाएगा।
हाल ही में किए गए सर्वेक्षण में गंगा पार क्षेत्र में सीवर की गंभीर समस्या की पुष्टि हुई थी। यहां सीवर का पानी नालों के माध्यम से निस्तारित किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में पर्यावरणीय समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
जल निगम के अधिशासी अभियंता कमल कुमार सिंह ने बताया, “गंगा के इस पार पहले से ही एसटीपी और सीवर पाइपलाइन की व्यवस्था है। अब सूजाबाद में एसटीपी के निर्माण से गंगा पार क्षेत्र की सीवर समस्या का निवारण हो जाएगा। नई पाइपलाइन बिछाने के साथ सभी घरों के सीवर कनेक्शन इसमें जोड़े जाएंगे।”