वाराणसी
वाराणसी में 170 किलो अवैध पटाखे बरामद, दुकानदार गिरफ्तार
दीवाली पर सप्लाई की थी तैयारी, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
वाराणसी। दीपावली से पहले पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार देर रात चौक थाना क्षेत्र के राजादरवाजा इलाके में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 170 किलो अवैध पटाखा सामग्री बरामद की। मौके से गोदाम मालिक फुरकान फारुक खान को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसीपी दशाश्वमेध और इंस्पेक्टर चौक की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। जांच में सामने आया कि बरामद पटाखों की दीवाली पर सप्लाई की तैयारी थी। गोदाम में निधारित मानक और क्षमता से कई गुना अधिक मात्रा में पटाखों का भंडारण किया गया था।
पुलिस ने बताया कि शहर में आठ थानों में अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सीपी वाराणसी ने एसओजी टीम को भी अगले पांच दिनों तक विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं।
मौके पर गोदाम की तलाशी के दौरान पुलिस को कई तरह के तैयार और आधे बने पटाखे भी मिले। चौक क्षेत्र में लगातार छापेमारी जारी है ताकि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अवैध कारोबार को रोका जा सके।
