वाराणसी
वाराणसी में सितंबर में दो और सीएनजी स्टेशन, ग्राहकों को मिलेगी राहत
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। जिले में सितंबर के अंत तक दो और सीएनजी स्टेशन खुल जाएंगे। इससे वाहन स्वामियों को राहत होगी। समय के साथ सीएनजी वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। यह प्रदूषण के लिए उतना घातक नहीं, वहीं इससे परिवहन भी सस्ता है। इसलिए लोग पेट्रोल-डीजल पर सीएनजी को तरजीह दे रहे हैं।
पेट्रोल और डीजल के मुकाबले सीएनजी सस्ती होती है। इससे प्रदूषण भी कम होता है। गेल के मार्केटिंग मैनेजर प्रवीण कुमार के अनुसार लोग नए सीएनजी वाहन खरीद रहे। वहीं पुराने वाहनों में किट लगवा रहे हैं। इससे सीएनजी संचालित वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
जिले में अभी 23 सीएनजी स्टेशन हैं। सितंबर के अंत तक यह संख्या 25 हो जाएगी। अप्रैल तक जिले में 21580 सीएनजी वाहन थे। वहीं खपत 17,58,880 थी।
Continue Reading
