मिर्ज़ापुर
वाराणसी में रोटरी और रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल ने भव्य शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया

शिक्षक दिवस के अवसर पर देर शाम जिला पंचायत सभागार में रोटरी और रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल द्वारा एक भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में भाजपा के जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि खंड शिक्षा अधिकारी नगर रविन्द्र शुक्ला और खंड शिक्षा अधिकारी राजगढ़ संजय कुमार यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।इं उसकार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।
इसके बाद बेसिक शिक्षा में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में छात्रों को उत्तीर्ण कराने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 11 शिक्षकों और विद्यालयों के कायाकल्प में विशेष योगदान देने वाले 2 शिक्षकों को मोमेंटो, अंगवस्त्र और पुस्तकों से सम्मानित किया गया।
साथ ही क्लब द्वारा आयोजित अन्तरविद्यालयीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया।मुख्य अतिथि बृजभूषण सिंह ने कहा कि शिक्षकों का चयन जिस तरह किया गया है, वह वाकई प्रेरणादायक है।
इन शिक्षकों ने छात्रों को स्कॉलरशिप दिलाकर उनके भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।रोटरी अध्यक्ष सरीश सिंह ने कहा कि रोटरी हमेशा से शिक्षकों को समाज में बदलाव लाने वाले प्रेरक शक्ति के रूप में मानता है और प्रत्येक वर्ष चयनित शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित करता है। फर्स्ट लेडी अर्चना सिंह ने शिक्षा के बदलते परिवेश में शिक्षकों की भूमिका पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह गहरवार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सचिव विकास मिश्रा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में रोट्रेक्ट अध्यक्ष सत्यम गुप्ता, सचिव अभिनव गुप्ता, मयंक गुप्ता, अजय जायसवाल, अमित केशरवानी, महावीर सेठिया, हिमांशु रस्तोगी, मनीष गुप्ता, मनोज अग्रवाल, शुशील झुनझुनवाला, विवेक राजपूत, संगीता जायसवाल और शुभम जायसवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।