वाराणसी
वाराणसी में भी विकसित होगी मेट्रो सिटी मॉडल
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर अब वाराणसी में भी मेट्रो सिटी मॉडल विकसित किया जाएगा नीति आयोग ने इसकी परिकल्पना तैयार की है जिसके तहत जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर व गाजीपुर, भदोही को जोड़कर वृहद बनारस का प्लान बनाया गया है जिसमें बनारस को केंद्र में रखकर आसपास की जिलों में आवास, रोजगार के अवसर, परिवहन विकसित किए जाएंगे अक्टूबर से योजना को धरातल पर उतारने का काम शुरू होने की उम्मीद है आयोग ने काशी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चुना है। आयोग ने वाराणसी व मिर्जापुर मंडल के 6 जिलों के बीच मजबूत कनेक्टिविटी के लिए मेट्रो परियोजना की योजना बनाई है साथ ही इन जिलों को इंटरकनेक्ट करते हुए सिटी बसों का संचालन भी कराया जाएगा रिंग रोड प्रयागराज वाराणसी हाईवे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अन्य सड़कों के किनारे रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के साथ ही आवासीय व व्यवसायिक विकास की संभावनाएं तलाशी जाएंगी शासन स्तर पर मंडलायुक्त को इस परियोजना का नोडल बनाया गया है।
