वाराणसी
वाराणसी में बारात पर होगी खाकी की नजर, पुलिस कमिश्नर का नया आदेश

वाराणसी में सड़कों पर बारात के कारण हो रही यातायात समस्याओं को देखते हुए पुलिस कमीश्नर मोहित अग्रवाल ने नए निर्देश जारी किए हैं। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए रात 11 बजे तक ट्रैफिक और सिविल पुलिस की ड्यूटी लगाने के आदेश दिए गए हैं खासतौर पर मैरेज हॉल और बारात घर के आसपास।
थाना और चौकी प्रभारी को शाम 8 बजे से 11 बजे तक खुद इलाके में घूमकर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
सड़कों पर बारात निकालने पर आयोजकों और बैंड/डीजे वालों को यह सुनिश्चित करना होगा कि बारात एक-तिहाई सड़क तक ही सीमित रहे ताकि बाकी दो-तिहाई सड़क पर यातायात सुचारू रूप से चल सके। नियमों का पालन न होने पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी और आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही मैरेज हॉल और होटलों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने स्थानों के बाहर पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके लिए कम से कम चार कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए ताकि अव्यवस्थित पार्किंग के कारण सड़क पर जाम न लगे।
निर्धारित पार्किंग स्थल का अन्य उपयोग पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इन आदेशों के लागू होने से लंबे समय से चल रही ट्रैफिक की समस्या के समाधान की उम्मीद है।