Connect with us

वाराणसी

वाराणसी में चार जगहों पर लगी आग, लाखों का नुकसान

Published

on

वाराणसी। दीपावली की रात रोशनी के साथ-साथ चार स्थानों पर आगजनी की घटनाओं ने शहर को दहला दिया। भेलूपुर, दशाश्वमेध और सारनाथ थाना क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर लगी आग से मकान, दुकान और ठेले जलकर राख हो गए। दमकल विभाग की तत्परता से आग पर काबू पाया गया, लेकिन लाखों का नुकसान हो चुका था।

दशाश्वमेध: पटाखे की चिंगारी से मकान में लगी आग

दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के जंगमबाड़ी मोहल्ले में देर रात करीब 11 बजे जौन राय चौधरी के मकान की दूसरी मंजिल पर रॉकेट की चिंगारी गिरने से आग लग गई। उस वक्त परिवार के सभी छह सदस्य घर में ही मौजूद थे। शोरगुल सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

मदनपुर चौकी इंचार्ज विशाल सिंह ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। एक दमकल गाड़ी के प्रयास से करीब 45 मिनट में आग पर काबू पाया गया। मकान मालिक के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक सामान और फर्नीचर जल जाने से लाखों का नुकसान हुआ।

बड़ादेव मैदान: टीवी गोदाम में धधका स्क्रैप

Advertisement

दूसरी घटना बड़ादेव मैदान इलाके की है, जहां पांच मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल पर बने टीवी गोदाम में रखे स्क्रैप में आग भड़क उठी। आग इतनी भीषण थी कि पास-पड़ोस के मकानों को खाली कराना पड़ा।

कोर्द चौकी इंचार्ज अजीतेश कुमार ने बताया कि आग एयर बैलून की चिंगारी से लगी थी। दमकल की टीम ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम में रखे गत्ते, प्लास्टिक और कबाड़ का काफी नुकसान हुआ है।

सारनाथ: हैंडीक्राफ्ट के ठेले में धधकी लपटें

Advertisement

सारनाथ चौराहे पर हैंडीक्राफ्ट की दुकान में भी देर रात आग लग गई। राहगीरों की मदद से आग पर नियंत्रण पाया गया, लेकिन ठेले में रखी ब्रास मूर्तियां, लकड़ी के खिलौने, माला और बैग सब जलकर राख हो गए।

स्ट्रीट वेंडर गोपाल ने बताया कि अयोध्या से लौटते समय गांव के लोगों ने ठेले में आग लगने की सूचना दी। ठेला मालिक के अनुसार, करीब दो लाख रुपये की सामग्री नष्ट हो गई। थाना प्रभारी शिवानंद सिसौदिया ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

भेलूपुर: कबाड़ की दुकान बनी आग का गोला

भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा चौकी अंतर्गत ब्रिज इन्क्लेव स्थित प्रदीप कुमार की कबाड़ की दुकान में अचानक आग लग गई। मौके पर पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं। थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

कुल मिलाकर नुकसान लाखों में, जांच जारी

Advertisement

चारों स्थानों पर हुई आग की घटनाओं में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन संपत्ति का नुकसान लाखों रुपये का बताया जा रहा है। पुलिस और फायर विभाग ने प्राथमिक जांच में पटाखों और एयर बैलून से आग लगने की आशंका जताई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page