वाराणसी
वाराणसी में एक सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहीं गंगा, तटवर्ती इलाके के लोग सशंकित
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। गंगा का जलस्तर फिर बढ़ने लगा है। वाराणसी में जलस्तर इस समय एक सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है। सोमवार की सुबह गंगा का जलस्तर 64.43 मीटर रिकार्ड किया गया। गंगा में पानी बढ़ने से तटवर्ती इलाके के लोग सशंकित हैं।
गंगा का जलस्तर पिछले दिनों काफी नीचे पहुंच गया था। इसकी वजह से तटवर्ती इलाके में राहत थी, लेकिन पिछले दो दिनों से दोबारा जलस्तर बढ़ने लगा है। इससे घाटों की सीढ़ियां डूब गई हैं। घाटों का आपसी संपर्क टूट गया है। वहीं आरती का स्थान भी बदल दिया गया है।
वाराणसी में गंगा में चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है। ऐसे में जलस्तर अभी खतरे के बिंदु से काफी नीचे है। फिर भी सावधानी जरूरी है।
Continue Reading
