वाराणसी
वाराणसी में इस दिन बदलेगा मौसम का मिजाज, बादल छाए रहने और बारिश के आसार
मई के तीसरे सप्ताह में गर्मी ने लोगों को हाल बेहाल कर दिया है। अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं हीट वेब ने इसके असर को और बढ़ा दिया। इससे लोग बेहाल हो गए। न घर में चैन मिल रहा था औ न ही बाहर। इस गर्मी के मौसम में लोग दूध, दही, मट्ठा और सत्तू का सेवन कर रहे हैं। चाय के दुकान पर सिर्फ सुबह और शाम को ही भीड़ दिखाई दे रही है। मौसम विशेषज्ञों ने इस सप्ताह बारिश के आसार जताए हैं। इससे तापमान में और गिरावट आएगी।
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि पुरवा और पछुआ हवाओं के मिश्रण की वजह से मौसम बदला है। अगले चार-पांच दिन तक बादलों की आवाजाही के साथ ही हवा में नमी और बारिश के भी आसार दिख रहे हैं।
दिन भर झुलसने के बाद शाम को अचानक तेज हवा शुरू हुई। पुरवा हवा ने काशीवासियों को गर्मी से मामूली राहत दी है। सोमवार को दिन भर तेज धूप के बाद शाम को चली तेज हवा के चलते अधिकतम तापमान में 2.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।