Connect with us

वाराणसी

वाराणसी में इन17 चौराहों पर शुरू हुई है ई चालान की व्यवस्था चालान कटना शुरू

Published

on

वाराणसी| वाराणसी में इन17 चौराहों पर शुरू हुई है ई चालान की व्यवस्था चालान कटना शुरू

  1. बीएचयू चौराहा
  2. मंडुआडीह चौराहा
  3. मलदहिया चौराहा
  4. सिगरा चौराहा
  5. साजन चौराहा
  6. रथयात्रा चौराहा
  7. चेतमणी चौराहा
  8. पद्मश्री चौराहा
  9. रविन्द्रपुरी चौराहा
  10. चांदपुर चौराहा
  11. आकाशवाणी तिराहा
  12. गोलगड्डा तिराहा
  13. चौकाघाट चौराहा
  14. आंध्रापुल चौराहा
  15. आशयाना तिराहा
  16. मरीमाई तिराहा
  17. भिखारीपुर तिराहा

वाराणसी ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों से अपील की गयी हे कि यातायात नियमों का पालन करें, जिससे आपको किसी तरह की असुविधाा ना हो। चौराहों और तिराहों पर रेड लाइट सिग्नल को देखकर स्टॉप लाइन के पहले रुकें और सिग्नल ग्रीन होने पर अपने वाहनों को आगे बढ़ाएं। बना हेलमेट और तीन सवारी ना चलें। चार पहिलया वाहन सीट बेल्ट का प्रयोग करें तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें। साथ ही निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को पार्क करें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page