Connect with us

वाराणसी

वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेन्दु सभा कक्ष में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेन्दु सभा कक्ष में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल आंकड़ा एव संसाधन प्रबंधक एस एन राम, मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा,राजभाषा अधिकारी जय प्रकाश राय एवं स्टेशन राजभाषा समिति के सदस्यगण समेत सभी मंडलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में सभी का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा की हिंदी भारत संघ की राजभाषा है। प्राचीन काल से ही हिंदी देशभर में संपर्क भाषा के रूप में कार्य करती रही है। हिंदी ने पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का काम बखूबी किया है। उन्होंने कहा की हिंदी भारत की राजभाषा है इसे जितना चाहे विस्तार कर सकते हैं, भाषा अभिव्यक्ति का माध्यम है जो हम अभिव्यक्त करते हैं वह सामने वाले के पास बहुत ही कम समय में पहुंच जाता है। आईये हम अपने कार्य क्षेत्र में पहले राजभाषा हिन्दी का ध्यान रखेंगे और इसको आगे बढ़ाएंगे । यह हर्ष का विषय है कि आप सभी के सहयोग से वाराणसी मंडल राजाभाषा के क्षेत्र में सराहनीय प्रदर्शन कर रहा हैं। मंडल में सभी कार्यों में राजभाषा का प्रयोग सफलता पूर्वक किया जा रहा है। राजभाषा विभाग द्वारा प्रकाशित की जाने वाली पत्रिका काशी प्रतिबिंब विमोचन के लिए तैयार है । जिसे हमारे रेल कर्मियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समृद्ध करने का कार्य किया है। “क” क्षेत्र में स्थित होने के कारण राजभाषा हिंदी में कार्य करना हमारा नैतिक दायित्व है । हमें अपने दायित्वों का पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं गुणवत्ता के साथ निर्वहन करना है ताकि वाराणसी मंडल राजभाषा के क्षेत्र में सदैव शीर्ष पर रहें।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने राजभाषा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के 24 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया ।
आज की बैठक में राजभाषा बैठक के अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी ने कहा सर्वप्रथम मैं मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की इस बैठक में आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूँ। राजभाषा विभाग द्वारा तैयार पहली ई- पत्रिका “काशी प्रतिबिंब” विमोचन के लिए तैयार है । मंडल कार्यालय में स्थित हिन्दी वाचनालय में एयर कंडिशन का प्रावधान किया जा रहा है साथ ही यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि वाचनालय में उपलब्ध पुस्तकों की सूची वाराणसी मंडल की साइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। पाठक- गण अब ज्यादा सुबिधाजनक ढंग से इसका उपयोग कर सकेंगे । “काशी प्रतिबिंब पत्रिका हेतु अधिकारीयों/कर्मचारियों ने अपनी रचनाएँ उपलब्ध कराई है। आगे भी आपका सुझाव एवं रचनाएँ आमंत्रित है। जिससे पत्रिका को और ज्यादा रोचक एवं उपयोगी बनाया जा सके । उम्मीद है कि इस दिशा में आप सभी का सहयोग हमेशा मिलता रहेगा और हमारा मंडल राजभाषा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका प्रदान करता रहेगा।
इसके पूर्व सभी का स्वागत करते हुए राजभाषा अधिकारी जय प्रकाश राय ने राजभाषा पर सुझावों पर विस्तृत चर्चा की और सुधार के बारे में बताया । इस बैठक के दौरान राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गयी ,पिछले कार्यन्वयन समिति की बैठक के कार्यवृन्त की पुष्टि की गयी तथा अगली बैठक हेतु सुझाव लिए गये । समारोह का संचालन एवं राजभाषा अधिकारी जयप्रकाश राय ने किया ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page