अपराध
वाराणसी : बंदी के भागने की कोशिश में चार निलंबित
हफ्ते भर पहले जिला कारागार से बंदी के भागने के प्रयास के मामले में लापरवाही बरतने वाले दो बंदी रक्षक, एक पीएसी जवान और एक चौकीदार को जेल अधीक्षक ने निलंबित कर दिया।

जेल अधीक्षक आचार्य डॉ. उमेश सिंह ने बताया कि, शाम को बैरक बंद करते वक्त मौका पाकर बिहार निवासी एक बंदी दूसरे बैरक में पहुंच गया और वहां के शौचालय की दीवार के सहारे जेल के अंदर वाली चहारदीवारी पर चढ़कर भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान जेल कर्मियों की नजर पड़ी तो उसे दबोचा गया। सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर बंदी रक्षक महेंद्र त्रिपाठी व रामनिवास के मिश्रा, पीएसी जवान मुकेश सिंह और नए चौकीदार अभिनव सिंह को निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठा दी गई।
Continue Reading
