गाजीपुर
वाराणसी परिक्षेत्र के आईजी ने पुलिस कार्यालय का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

गाजीपुर (जयदेश)। पुलिस महानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र मोहित गुप्ता ने गुरुवार को गाजीपुर जिले का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन गाजीपुर का भ्रमण कर एमटी शाखा, आर्मरी, क्वार्टर गार्ड, पुलिस चिकित्सालय, भोजनालय, आरओ प्लांट और बैरकों सहित विभिन्न इकाइयों की गहन समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन स्थित बारबर शॉप और जिम के जीर्णोद्धार का उद्घाटन कर पुलिसकर्मियों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने की पहल की गई। इसके अलावा, हाल ही में संपन्न हुई पुलिस भर्ती से जुड़े प्रशिक्षु आरक्षियों के आधारभूत प्रशिक्षण हेतु चल रही तैयारियों और निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया गया। आरटीसी बैरक, मेस और क्लासरूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस ऑफिस में जनसुनवाई करते हुए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। पुलिस कार्यालय परिसर का भ्रमण कर जनसुनवाई कक्ष के जीर्णोद्धार का फीता काटकर उद्घाटन किया और पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा व प्रधान लिपिक शाखा सहित अन्य महत्वपूर्ण इकाइयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न रजिस्टरों और अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव की समीक्षा की गई तथा कर्मचारियों को अपने कार्य में निष्ठा, मेहनत, लगन और समर्पण के साथ दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।