Connect with us

वाराणसी

वाराणसी दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने स्वर्वेद मंदिर का किया उद्घाटन

Published

on

वाराणसी – अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के उमरहा में सोमवार की सुबह 11 बजे सर्ववेद मंदिर का लोकार्पण करते हुए पीएम मोदी ने कहा की – “काशी में बीता हर एक क्षण ऐतिहासिक होता है ! मंदिर का भ्रमण करते हुए मैं खुद भी मंत्रमुग्ध हो गया ! मैं देख रहा था की इसके दीवारों पर वेद पुराण, गीता, महाभारत आदि ग्रन्थों के दिव्य संदेश भी इसमें चित्रों के जरिये उकेरे गए हैं ! यह मंदिर योग तीर्थ और ज्ञान तीर्थ भी है” !
आगे उन्होनें कहा की – “महर्षि सदाफल देव जी ने पिछले सदी में ज्ञान और योग की दिव्य ज्योति प्रज्ज्वलित की थी ! इस पूज्य अवसर पर महायज्ञ का भी आयोजन हो रहा है ! इस महायज्ञ की हर एक आहुति से विकसित भारत का संकल्प और भी सशक्त होगा ! मैं महर्षि सदाफल देव जी को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ एवं उनके परम्पराओं को आगे बढ़ाने वालों सभी संतों को भी प्रणाम करता हूँ”

आपको बता दें कि 182 फीट ऊंचे, 80 हज़ार वर्गफीट क्षेत्र में और करीब 7 मंज़िले इस मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा योग मेडीटेशन सेंटर है ! यहाँ 20 हज़ार से भी अधिक लोग एक साथ विहंगम योग की साधना कर सकेंगे ! इस मंदिर के निर्माण में लगभग 20 वर्ष का समय लग गया|

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa