वाराणसी
वाराणसी कैंट स्टेशन पर 30 साल पुराने पार्सल से मिले 215 कारतूस

बैंगलोर से आया था पार्सल, अब तक नहीं मिला कोई दावेदार
वाराणसी। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब 30 साल पुराने एक लावारिस पार्सल की जांच में उसमें 12 बोर के 215 कारतूस बरामद हुए। यह पार्सल वर्ष 1995 में बैंगलोर से रेलवे पार्सल सेवा के जरिए भेजा गया था, जो अब तक बिना किसी दावे के स्टेशन पर ही पड़ा रहा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में स्टेशन परिसर में पुराने रिकॉर्ड और सामानों की छंटनी के दौरान इस पार्सल पर नजर गई। सुरक्षा कारणों से जब पैकेट की जांच कराई गई, तो उसमें भारी मात्रा में कारतूस पाए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे ने तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को दी।
पुलिस, रेलवे व जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में कारतूसों को एक विशेष समिति के सुपुर्द किया गया। साथ ही, पूरे मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर दी गई है।
अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुट गई हैं कि आखिर यह पार्सल किसने भेजा था और तीन दशकों तक इसे लेने कोई क्यों नहीं आया ?