वाराणसी
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का कोड BSB से VNS करने की तैयारी

वाराणसी। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले वाराणसी रेलवे स्टेशन (कैंट) का कोड जल्द ही बदलने की तैयारी है। वर्तमान में इस स्टेशन का कोड ‘बीएसबी’ (BSB) है, जिसे बदलकर ‘वीएनएस’ (VNS) किए जाने का प्रस्ताव रेलवे प्रशासन द्वारा रखा गया है। यह कदम मुख्य रूप से यात्रियों की सुविधा और ट्रेन छूटने की समस्या को कम करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, कोड बदलने का मुख्य कारण तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित बनारस रेलवे स्टेशन का कोड ‘बीएसबीएस’ है। दोनों कोड में समानता होने के कारण यात्रियों को भ्रम होता है और ट्रेन छूटने की घटनाएँ होती रहती हैं। विशेष रूप से महाकुंभ के दौरान यह समस्या गंभीर रूप ले ली थी, जब बड़ी संख्या में यात्रियों ने ट्रेन छूटने की शिकायत दर्ज की थी।
वाराणसी में भारतीय रेलवे के दो मुख्य रेल मंडल हैं। पहला लखनऊ रेल मंडल (उत्तर रेलवे) का वाराणसी रेलवे स्टेशन है, जिसे ‘कैंट’ के नाम से भी जाना जाता है। इसका कोड वर्तमान में ‘बीएसबी’ है। वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत तीन किलोमीटर दूर स्थित बनारस मंडल का बनारस रेलवे स्टेशन ‘बीएसबीएस’ कोड से परिचित है। इस कोड समानता के कारण यात्रियों में भ्रम उत्पन्न होता है।
रेलवे अधिकारियों का मानना है कि ‘वीएनएस’ कोड के लागू होने से यात्रियों को स्पष्टता मिलेगी और ट्रेन छूटने की घटनाओं में कमी आएगी। नया कोड एयरपोर्ट कोड के अनुरूप होगा, जिससे पहचान आसान होगी।
रेलवे प्रशासन ने इस बदलाव को प्राथमिकता दी है, लेकिन इसे लागू करने में समय लग सकता है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और रेलवे सेवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है।
वाराणसी रेलवे स्टेशन का कोड बदलने की यह पहल यात्रियों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जो भविष्य में यात्रा को और अधिक सुगम बनाएगी।