Connect with us

वाराणसी

वाराणसी : कैंट के प्लेटफार्म नं. 5 पर शुरू हुआ ब्लॉक का काम, बिछेगी नई रेलवे लाइन

Published

on

कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर 39 ट्रेनों का नहीं होगा आवागमन, स्थानांतरित होकर आएंगी दूसरी प्लेटफार्म पर

महादेव की नगरी काशी में देश-विदेश से आने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कैंट स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के तहत प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर शुक्रवार से 86 दिन का ब्लॉक लेकर काम शुरू हो गया है। 25 अक्तूबर तक इस प्लेटफॉर्म पर 39 ट्रेनें आवाजाही नहीं करेंगी। इन ट्रेनों को प्लेटफॉर्म दो, तीन और चार पर स्थानांतरित कर दिया गया है। एनाउंसमेंट के जरिये यात्रियों को सूचनाएं दी जा रही हैं।

इस बारे में कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है कि सुरक्षा और संरक्षा में किसी तरह की लापरवाही न हो। यात्रियों को भी किसी प्रकार की और असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए वैकल्पिक इंतजाम किए गए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, प्लेटफार्म नंबर पांच पर लगभग 6 मीटर की चौड़ाई को काटते हुए नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। उस लाइन के बगल में पुरानी रेलवे लाइन के स्लीपर को उखाड़ कर नए तरीके से बिछाया जाएगा और इसी ट्रैक से मालगाड़ियों का आवागमन होगा। शेड और खानपान समेत अन्य स्टॉल को प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर स्थानांतरित किया जा रहा है।

इसी संदर्भ में कैंट स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित ने शुक्रवार को परिचालन अधिकारियों और कार्यदायी संस्था के साथ प्लेटफॉर्म संख्या 5 के कार्यों का जायजा भी लिया।

Advertisement

बता दें कि, मालगाड़ी की रफ्तार बढ़ाने और यात्री ट्रेनों को आउटर पर न रोके जाने को लेकर लंबे समय से चली आ रही कवायद के तहत ब्लॉक लेकर काम शुरू हुआ है। प्लेटफॉर्म संख्या 5 पर मालगाड़ी के लिए एक नई रेलवे लाइन बिछाई जा रही है। पहले दो रेलवे लाइनें हैं, अब तीसरी बिछने से मालगाड़ी कहीं नहीं रुकेगी और यात्री ट्रेनें भी प्रभावित नहीं होंगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page