वायरल
वाराणसी के सीडीओ हिमांशु नागपाल को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में प्रतिभाशाली अधिकारियों की कमी नहीं है। यह बात एक बार फिर विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर साबित हुई जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन, लखनऊ में दो युवा और ऊर्जावान आईएएस अधिकारियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने अन्य अधिकारियों से भी इसी प्रकार सेवा और विकास की भावना से कार्य करने का आह्वान किया।
वाराणसी के CDO हिमांशु नागपाल और मुरादाबाद के CDO सुमित यादव ने अपने-अपने जिलों में अद्वितीय कार्य करके न केवल प्रशासनिक सेवाओं का मान बढ़ाया, बल्कि विकास और सेवा का नया मानदंड स्थापित किया। सीडीओ वाराणसी हिमांशु नागपाल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने में सर्वश्रेष्ठ जिला अवॉर्ड से सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने इन अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ये उदाहरण अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के लिए प्रेरणा बनेंगे। हिमांशु नागपाल और सुमित यादव ने अपने कार्यक्षेत्र में ऐसे प्रगतिशील और मानवीय पहल की, जिनसे समाज के कमजोर वर्गों को सीधा लाभ पहुंचा।