वाराणसी
वाराणसी के संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रोफ़ेसर व कर्मचारी के बीच मारपीट से उग्र हुआ कर्मचारी संघ
कुलपति पर भी कर्मचारियों ने लगाया गाली गलौज करने का आरोप
वाराणसी| वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में एक प्रोफेसर द्वारा तीन दिन पहले कर्मचारी के साथ हुई मारपीट व गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए कर्मचारी संघ के सदस्यों ने कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी के कार्यालय का घेराव किया।
कुलपति कार्यालय के बाहर कर्मचारियों ने खूब नारेबाजी भी की।
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि घटना के तीन दिन के बाद भी आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कुलपति ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जिस तरह प्रोफेसर ने एक कर्मचारी को पीटा व गाली दी है ठीक इसी तरह कुलपति भी कर्मचारियों को गाली देकर बात करते हैं।
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि जब कुलपति ही बेलगाम व बदतमीजी करते हैं तो प्रोफ़ेसर पर कार्रवाई कैसे कर सकते हैं।
कर्मचारियों ने मांग की है कि कुलपति को विश्वविद्यालय से हटाया जाए और कर्मचारी संग मारपीट के आरोपी प्रोफेसर पर भी कार्रवाई हो।