वाराणसी
वाराणसी के मानसिक अस्पताल के पास बनाया जाएगा 100 बेड का सीसीयू ब्लॉक

वाराणसी जिले के सरकारी अस्पतालों में गंभीर मरीजों को अब सीसीयू के लिए बीएचयू और अन्य अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जिले में जल्द ही 100 बेड का अत्याधुनिक सीसीयू ब्लॉक बनने जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए जगह का चयन कर लिया है और यह ब्लॉक मानसिक अस्पताल पांडेयपुर के बगल में बनेगा।
नि:शुल्क सेवाओं का लाभ, मरीजों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं
सीसीयू ब्लॉक के निर्माण के बाद डॉक्टरों की सलाह पर मरीजों को यहां नि:शुल्क इलाज मिलेगा। वर्तमान में बीएचयू में मरीजों की भारी भीड़ और बेड की कमी से जूझना पड़ता है। नए सीसीयू ब्लॉक के बनने से गंभीर मरीजों को इलाज के लिए राहत मिलेगी। इस सीसीयू ब्लॉक में हर बेड पर ऑक्सीजन और जरूरत के अनुसार वेंटीलेटर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा मरीजों की जांचें भी उसी वार्ड में करवाई जाएंगी जिससे उन्हें इलाज के दौरान किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
उपमुख्यमंत्री की घोषणा के बाद काम शुरू
पिछले दिनों वाराणसी दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने गंभीर मरीजों के इलाज के लिए सीसीयू ब्लॉक बनाए जाने की घोषणा की थी। इसके बाद इस दिशा में तेजी से काम शुरू हो गया है। मानसिक अस्पताल के पास जमीन चिह्नित कर ली गई है और निर्माण की प्रक्रिया के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
जल्द पूरा होगा निर्माण
सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी के अनुसार, शासन के निर्देश पर निर्माण कार्य के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं, और जल्द ही जिले के मरीजों को इस अत्याधुनिक सीसीयू ब्लॉक का लाभ मिलने लगेगा।