वाराणसी
वाराणसी के आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने की योजना

मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आयुष मिशन के बजट के व्यय की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों को बजट का नियमानुसार उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को आयुष औषधियां उपलब्ध कराने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी से समन्वय स्थापित कर वितरण की योजना बनाई गई।
निःशुल्क और पंचायत भवन में संचालित आयुर्वेदिक चिकित्सालयों को निकटतम PHC और CAVC में स्थानांतरित करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए।
बैठक में रौनाखुर्द और आयर के आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में पानी की व्यवस्था के लिए जलमिशन के अधिशासी अभियंता से समन्वय स्थापित करने का आदेश दिया गया। इसके अलावा, जिन चिकित्सालयों में मूलभूत सुविधाओं की कमी है, उनके लिए संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय कर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।