वाराणसी
वाराणसी की ‘स्टार परफॉर्मर’ दरोगा को डीसीपी ने चौकी से हटाया, महकमे में चर्चाओं का दौर तेज

एक दिन पहले ही पुलिस कमिश्नर ने की थी तारीफ, अब कोतवाली में भेजा गया
वाराणसी। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में एक हैरान करने वाला घटनाक्रम सामने आया है। महज 24 घंटे पहले जिन महिला सब-इंस्पेक्टर को ‘स्टार परफॉर्मर’ घोषित कर सराहा गया, उन्हें अब चौकी प्रभारी पद से हटा दिया गया है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की समीक्षा रिपोर्ट में सबसे अधिक अंक पाने वाली सब इंस्पेक्टर मीनू सिंह को डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने तेलियाबाग चौकी प्रभारी के पद से हटाकर कोतवाली थाने में भेज दिया है।
शनिवार रात जारी स्थानांतरण सूची में मीनू सिंह का नाम भी शामिल था। उन्हें 34.5 अंक मिले थे जो महिला दरोगाओं में सर्वाधिक थे। इसके बावजूद उन्हें हटाकर दरोगा शिवम श्रीवास्तव को तेलियाबाग चौकी का नया प्रभारी बना दिया गया।
पुलिस सूत्रों की मानें तो यह फैसला अचानक नहीं था। महकमे के भीतर चर्चा है कि डीसीपी गौरव बंसवाल शायद पुलिस कमिश्नर की पसंद से इत्तेफाक नहीं रखते और सब इंस्पेक्टर मीनू सिंह को ‘स्टार परफॉर्मर’ माने जाने से असहमत थे। हालांकि, डीसीपी ने तबादले को जनहित में लिया गया रूटीन फैसला बताया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार रात कमिश्नर कैंप कार्यालय में क्राइम मीटिंग के दौरान छह दरोगाओं तीन महिला और तीन पुरुष को स्टार परफॉर्मर घोषित किया गया था। इन्हें बेहतर अवसर देने और सम्मानित करने की बात भी कही गई थी। लेकिन चौकी से हटाए जाने की खबर ने इस घोषणा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
किस आधार पर किया गया मूल्यांकन
दरोगाओं का मूल्यांकन कुल 124 अंकों के आधार पर किया गया, जिसमें प्रमुख बिंदु शामिल थे:
वर्किंग (20 अंक)
विवेचना निस्तारण (10 अंक)
वांछित/NBW में गिरफ्तारी (15 अंक)
IGRS, नोटिस तामिला, CCTV, लाउडस्पीकर हटवाना, प्रिवेंटिव गिरफ्तारी (30 अंक कुल)
बिना नंबर के वाहन सीज करना (25 अंक)
गुड वर्क/ खुलासे (4 अंक)
तबादलों की सूची में अन्य नाम
मीनू सिंह के साथ दरोगा रामस्वरूप सिंह को कोतवाली से शीतलाघाट चौकी भेजा गया है।
क्या यह सिर्फ रूटीन ट्रांसफर?
तबादले को लेकर विभाग के भीतर चर्चाओं का दौर जारी है। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या स्टार परफॉर्मर घोषित करना सिर्फ औपचारिकता थी? या फिर विभाग के अंदरूनी समीकरणों का यह नतीजा है?