Connect with us

वाराणसी

वाराणसी की सड़कों पर वॉटर स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव

Published

on

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम ने एक अहम कदम उठाया है। बढ़ते वायु प्रदूषण और धुंध की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने शहर में नमी बनाए रखने के लिए वाटर स्प्रिंकलर वाहन का उपयोग शुरू किया है।

यह कदम नागरिकों को साफ हवा प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है ताकि उन्हें सांस लेने में दिक्कत का सामना न करना पड़े। शहर में बढ़ते वाहन दबाव और प्रदूषण के कारण आमतौर पर हवा में धूल के कण बढ़ गए हैं जिससे लोग परेशान हो रहे थे।

महापौर अशोक तिवारी ने गुरुवार रात अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर में वाटर स्प्रिंकलर के जरिए पानी छिड़कने के निर्देश दिए।

नगर निगम के तीन स्प्रिंकलर वाहन शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में निकाले गए जिसमें रवीन्द्रपुरी, मलदहिया, और मैदागिन कचहरी जैसे व्यस्त इलाकों में पानी का छिड़काव किया गया।

इसके साथ ही अधिकारियों ने यह भी ध्यान रखा कि छिड़काव के दौरान सड़क पर फिसलन की समस्या न हो लेकिन कुछ स्थानों पर यह समस्या सामने आई, जिससे वाहन टकरा गए।

Advertisement

यह स्प्रिंकलर मशीन सूक्ष्म जल कणों के माध्यम से हवा में नमी पैदा करती है जिससे धूल के कण नीचे गिरकर हवा को साफ करते हैं।

नगर निगम के पास फिलहाल तीन स्प्रिंकलर वाहन हैं और इनका उपयोग खासतौर पर उन क्षेत्रों में किया जा रहा है, जहां ज्यादा भीड़-भाड़ रहती है। इस उपाय से नागरिकों को प्रदूषण और वाहनों से निकलने वाले धुएं से राहत मिलने की उम्मीद है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page