वाराणसी
वाराणसी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी अपराधी को दबोचा

वाराणसी एसटीएफ (STF) ने करोड़ों की कॉपर लूट और हत्या के आरोपी कार्तिक राजभर को पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार कर लिया। कार्तिक पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह अपने साथी संतोष राजभर उर्फ राजू के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद से फरार चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, पिछले साल कार्तिक ने जौनपुर के कुख्यात अपराधी संतोष के साथ मिलकर कानपुर से कॉपर लदा ट्रक लूटा था, जिसमें 3.80 करोड़ का माल था।
लूट के दौरान चालक सांवरलाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद माल को आधे दाम पर बेचने के लिए आजमगढ़ निवासी रंजीत राजभर को भी शामिल किया गया। 15 मई 2025 को ट्रेलर का पीछा कर कोखराज के पास लूट की गई और शव को ककोढा में फेंक दिया गया। 17 मई को डिलीवरी के समय पुलिस ने संतोष को गिरफ्तार किया लेकिन असलहा बरामदगी के दौरान उसने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसके बाद एनकाउंटर में मारा गया।
संतोष की मौत के बाद कार्तिक पंजाब भाग गया और पटियाला में छिपकर रहने लगा। STF ने तकनीकी सर्विलांस से उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली। अब पुलिस उसे वाराणसी लाकर रिमांड पर लेकर लूट के माल की रिकवरी और गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी निकालेगी। कार्तिक के खिलाफ जौनपुर के थानों में कई आपराधिक केस दर्ज हैं।