वाराणसी
वाराणसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया लाखों का सोना, एक तस्कर गिरफ्तार

2400 विदेशी सिगरेट स्टिक भी जब्त
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खुफिया एजेंसी ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 816 ग्राम सोना और 2400 विदेशी सिगरेट स्टिक के साथ एक यात्री को गिरफ्तार किया है। यह यात्री शारजाह से वाराणसी पहुंचा था। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान दिल्ली निवासी रईसुद्दीन के रूप में हुई है।
खुफिया एजेंसी ने बुधवार शाम को सूचना मिलने पर इंडियन एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX-184 के यात्रियों की कड़ी जांच की। जांच के दौरान रईसुद्दीन के पास से 816 ग्राम सोना और विदेशी सिगरेट की बड़ी खेप बरामद हुई। अधिकारियों ने बताया कि बरामद सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 62 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, विदेशी सिगरेट भी लाखों रुपये मूल्य की बताई जा रही है।
पूछताछ के बाद जेल भेजा गया
खुफिया एजेंसी ने रईसुद्दीन से पूछताछ के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए संबंधित धाराओं में उसे जेल भेज दिया है। खुफिया विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह तस्करी का मामला हो सकता है। शारजाह से लाए गए इस सोने और विदेशी सिगरेट को भारत में बेचने की योजना थी। फिलहाल पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस मामले में आगे की जांच कर रही हैं।