वाराणसी
वाराणसी आईटीआई में 12 जुलाई को रोजगार मेला

25+ कंपनियां देंगी नौकरी का मौका
वाराणसी। जिले के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर आया है। सेवायोजन कार्यालय और राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में 12 जुलाई को वृहद रोजगार मेला आयोजित होगा। यह मेला सुबह 10 बजे से राजकीय आईटीआई परिसर में शुरू होगा।
इस मेले में 25 से अधिक नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियां अलग-अलग सेक्टरों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेंगी। अभ्यर्थियों को बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड और शैक्षणिक प्रमाण पत्र की दो-दो प्रतियों के साथ पहुंचना होगा।
रोजगार मेले के साथ नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम भी आयोजित होगा। आयोजकों ने अधिक से अधिक अभ्यर्थियों से समय पर पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए सेवायोजन कार्यालय या आईटीआई प्रशासन से संपर्क किया जा सकता है।
Continue Reading