शिक्षा
वाद-विवाद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
प्रयागराज। हंडिया पीजी कॉलेज में मंगलवार को आयोजित प्रतिभा 2024 के द्वितीय दिवस में वाद-विवाद प्रतियोगिता में कुल 16, कविता पाठ में 9, गायन में 19, नृत्य में 6, वादन में 1, आर्ट में 25 और क्राफ्ट में 3, पाक कला में 4 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं के संयोजक प्रो० नीलम सिंह, प्रो० विवेक पाण्डेय, प्रो० सरिता रानी, डॉ० ज्योत्सना सिंह, लिपिक बोस, आशुतोष त्रिपाठी सह-संयोजक डॉ० डी०के० सिंह, डॉ० प्रशान्त शुक्ल, डॉ० अर्चना सिन्हा, डॉ० सुमन शुक्ला, डॉ० मधुलिका त्रिपाठी, संतोष कुमार, प्रतिक्षा सिंह आदि रहे।
आयोजक डॉ० रतंजय कुमार सिंह, डॉ० सोमेश नारायण सिंह, डॉ० दीपा सिंह, डॉ० शिवानन्द सिंह, डॉ० अजय पाण्डेय, डॉ० रविन्द्र कुमार, डॉ.दीपक कुमार सिंह, डॉ० शारदा सिंह, डॉ० शिव शंकर इत्यादि रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अजय सिंह ने सभी प्रतियोगियों को प्रोत्साहित करते हुये आशीर्वचन प्रदान किया।