वाराणसी
वर्ल्ड टायलेट दिवस पर नगर निगम ने किया जन जागरूकता कार्यक्रम
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। वल्र्ड टायलेट दिवस पर नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर ‘‘नगर निगम, वाराणसी, ‘‘टेरी व जी0आई0जेड0’’ के संयुक्त सहयोग से आदमपुर जोन में राजघाट वार्ड के काशी रेलवे स्टेशन के पास स्थिम मलीन बस्ती में मलीन बस्ती क्षेत्र में रहने वाले महिलाओं एवं बच्चों के साथ जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मलीन बस्ती के नागरिकों को खुले में शौच नही करने, शौच के बाद साबुन से हाॅथ धोने हेतु प्रेरित किया गया, तथा इससे स्वास्थ पर पड़ने वाले प्रभाव को बताया गया। साथ ही संयुक्त टीम के द्वारा लोगों को मैजिक शो के माध्यम से कचरा प्रबंधन तथा कूड़े का सेग्रिगेशन करने हेतु जागृत किया गया।
Continue Reading
