वाराणसी
वर्क फ्रॉम होम के चक्कर में डूबे 3 लाख, जांच में जुटी साइबर पुलिस

वाराणसी। सेवापुरी क्षेत्र में एक व्यक्ति को वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर साइबर ठग ने उसके बैंक अकाउंट से तीन लाख रुपये पल भर में ही उड़ा दिया। पीड़ित ने अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड की घटना को जंसा थाने में संपूर्ण जानकारी देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार, दिनदासपुर गांव के रहने वाले इंद्रजीत मिश्र ने बताया कि, 4 जुलाई को उनके मोबाइल पर वर्क फ्रॉम होम का एक मैसेज आया। फिर अगले दिन 5 जुलाई को कंपनी ने एक टास्क दिया। इसे पूरा करने पर 1153 रुपये का बोनस खाते में भेजा गया। फिर कंपनी ने टास्क में पैसे डालने की बात कही। पीड़ित ने कंपनी की बात का भरोसा करते हुए 8 जुलाई को तीन लाख कंपनी के खाते में भेजा, लेकिन वापस नहीं मिले। फिलहाल साइबर पुलिस मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Continue Reading