वाराणसी
वरुणा नदी में युवक ने लगाया छलांग, दो थानों के बीच उलझा मामला

वाराणसी। पिसौर से दनियालपुर के बीच वरुणा नदी में 25 वर्षीय युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। तैरते हुए वह मथुरापुर बदेवली के पास नदी में डूब गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीमों के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने दनियालपुर की ओर से नदी में छलांग लगाई। सूचना मिलने पर शिवपुर पुलिस और क्षेत्रीय पार्षद गोविंद पटेल मौके पर पहुंचे। हालांकि, उन्होंने घटनास्थल को लोहता थाना क्षेत्र का बताते हुए कार्रवाई से इनकार कर दिया।
दूसरी ओर, लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बयान दिया कि यदि युवक ने दनियालपुर की तरफ से नदी में छलांग लगाई है, तो मामला शिवपुर थाना क्षेत्र का है।
समाचार लिखें जाने तक इस क्षेत्राधिकार विवाद के चलते अब तक किसी भी पक्ष ने घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू नहीं किया था।