वाराणसी
वरिष्ठ समाजसेवी बच्चा बाबू का निधन
वाराणसी। वरिष्ठ समाजसेवी और कांग्रेस के सक्रिय सदस्य रहे चंद्रभाल प्रताप सिंह उर्फ बच्चा बाबू का बीती रात निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। पारिवारिक जानकारी के अनुसार बच्चा बाबू काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज जारी था।
दिल्ली के अस्पताल से आने के बाद उनका शव काशी के ग्राम आयर स्थित उनके पैतृक गृह पर ले जाया गया। उसके बाद वहां से शहर में उनके रामकटोरा स्थित वर्तमान आवास से विशिष्ट जनों की उपस्थिति में शवयात्रा प्रारंभ हुई। मणिकर्णिका घाट पर उनके बड़े पुत्र शुभम सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी दुर्गा प्रसाद गुप्ता सहित कई विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
Continue Reading
