वाराणसी
“वरिष्ठ नागरिक जीवनसाथी परिचय सम्मेलन” का आयोजन काशी में पहली बार
वाराणसी। वरिष्ठ नागरिक जीवनसाथी परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार 11 फरवरी को होटल रामेश्वरम वाटिका, संकटमोचन मंदिर के पास आयोजित होगा। इस सम्मेलन में 50 से 80 वर्ष की उम्र वाले वरिष्ठ व्यक्ति या महिला भाग ले सकते हैं जो अपना जीवनसाथी खो चुके हो, तलाकशुदा हो या फिर अपने जीवन में अविवाहित रह गए हो।

सम्मेलन में शामिल होने के लिए 50 से 80 उम्र तक के पुरुष व महिला को अहमदाबाद के नट्टू भाई पटेल या वाराणसी के डॉक्टर कृष्णदेव श्रीवास्तव (6239260847) एवं केशव जालान (9415300124) में से किसी एक को अपना विवरण नाम और पता दर्ज कराना होगा।
Continue Reading
