वायरल
वन विभाग ने पकड़ा आदमखोर भेड़िया, दूसरा फरार

झुंड का सरदार लंगड़ा भेड़िया अब तक फरार
बहराइच। उत्तर प्रदेश में इन दिनों आदमखोर भेड़ियों के दहशत से लोगों का जीवन गुजर रहा है। चार भेड़ियों को पहले ही वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया था। तब से बहराइच में दो भेड़िए फरार चल रहे थे, जिसमें से एक को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। इस भेड़िए को वन विभाग की टीम ने सिसैया चुरमन के पास से पकड़ा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल छह भेड़ियों के झुंड ने बीते कई महीनों से इलाके में आतंक मचा रखा था, जिसमें से चार भेड़ियों को वन विभाग की टीम ने पहले ही पकड़ लिया था और पांचवा आज सुबह ही पकड़ लिया गया है। वही झुंड का सरदार लंगड़ा भेड़िया अभी भी फरार चल रहा है। भेड़ियों का झुंड अब तक इलाके के 11 लोगों को अपना शिकार बना चुके है, जिसमें से नौ बच्चे मारे गए है। वहीं 50 से ज्यादा लोग भेडिएं के हमले में जख्मी बताए जा रहे है।
वहीं पांचवे भेडिए के पकड़ जाने के बाद बहराइच के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अजीत प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ‘करीब एक या डेढ़ घंटे में इस भेड़िया को पकड़ा गया। इसे बिना ड्रोन की मदद से पकड़ा गया है क्योंकि ड्रोन देखकर भेड़िया भाग जाते थे, अभी एक भेड़िया बचा है। उसे भी पकड़ने का कोशिश जारी है।