Connect with us

मऊ

वन नेशन वन इलेक्शन पर मऊ में गरजे मंत्री ए.के. शर्मा

Published

on

मऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने मऊ में वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को एक साथ चुनाव की ओर ले जाना चाहते हैं जिससे संसाधन बचेंगे, लोकतंत्र मजबूत होगा और विकास की रफ्तार बढ़ेगी।

मंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की तरक्की विपक्षियों को रास नहीं आ रही।उन्होंने बताया कि पहले 1952 से 1967 तक देश में एक साथ चुनाव होते थे, लेकिन अब हर साल चुनाव होने से विकास बाधित होता है और मतदाता भी ऊब जाते हैं।

कार्यक्रम में छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वन इलेक्शन से भी जरूरी है वन नेशन की भावना।कार्यक्रम में उन्होंने 31.57 करोड़ की लागत से बने 154 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया और मऊ की बिजली व्यवस्था को प्रदेश में नंबर वन बनाने की घोषणा की।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa