वाराणसी
वन दरोगा से एक लाख से अधिक की साइबर ठगी

वाराणसी। साइबर ठगों ने एक बार फिर शातिराना तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। वाराणसी के सारनाथ में रहने वाले वन दरोगा किरन कपूर से 1.97 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने हाल ही में होम क्रेडिट से पर्सनल लोन लिया था, जिसकी किस्त चुकाने के दौरान उनके साथ यह फ्रॉड हुआ।
होम क्रेडिट से लिया था लोन, ब्याज दर जान कर चौंके
किरन कपूर ने बताया कि उन्होंने 8 मई को होम क्रेडिट से 2.22 लाख रुपए का पर्सनल लोन लिया था। लोन प्रोसेसिंग फीस और अन्य कटौती के बाद उनके खाते में 2.13 लाख रुपए ही क्रेडिट हुए। जब वे घर पहुंचे और ब्याज दर का गणना किया तो पता चला कि यह 25% से अधिक है। किश्त की रकम 16,342 रुपये बन रही थी।
लोन वापसी का फैसला, फिर कॉल पर मिला ‘जाल’
दरोगा ने लोन वापसी का फैसला लिया क्योंकि 15 दिन के भीतर रीपेमेंट पर ब्याज नहीं देना था। 10 मई को उन्होंने होम क्रेडिट के कस्टमर केयर पर कॉल किया। कॉल एक महिला ने रिसीव की और बात करते हुए किसी अन्य नंबर पर ट्रांसफर कर दी। दूसरी ओर से बात कर रहे व्यक्ति ने एक अकाउंट नंबर दिया और किश्त उसी खाते में ट्रांसफर करने को कहा।
चार बार में भेजे 1.97 लाख रुपए
ठग के कहे अनुसार वन दरोगा ने 10 और 11 मई को चार किश्तों में क्रमशः 49-49 हजार, 50 हजार और 49 हजार रुपए बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। उन्हें लगा कि उन्होंने आधे से ज्यादा कर्ज चुका दिया है।
खाता चेक किया तो खुली आंखें, दर्ज कराई शिकायत
जब 13 मई को उन्होंने होम क्रेडिट का लोन अकाउंट चेक किया, तो वहां केवल एक ही किश्त – 16,342 रुपए – ही भुगतान दिखा। कस्टमर केयर से संपर्क करने पर भी यही पुष्टि हुई। इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। उन्होंने साइबर क्राइम थाने जाकर शिकायत की, जहां से ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी गई।
सावधानी ही सुरक्षा – साइबर फ्रॉड से बचने के टिप्स
OTP किसी से साझा न करें
कार्ड डिटेल्स गोपनीय रखें
अनजान एप डाउनलोड न करें
सोशल मीडिया पर झांसे में न आएं
अंजान लिंक पर क्लिक न करें
ऑनलाइन किसी को भी पैसे भेजने से पहले पुष्टि करें