गोरखपुर
वंदे मातरम के 150 वर्ष पर गोरखपुर में निकली भव्य एकता यात्रा
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रहे मुख्य अतिथि
गोरखपुर। “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सहजनवां नगर पंचायत क्षेत्र में भव्य एकता यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी देखने को मिली, जिससे पूरा क्षेत्र देशभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा।
इस एकता यात्रा में एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, विधायक प्रदीप शुक्ला, पूर्व विधायक जी.एम. सिंह, और नगर पंचायत सहजनवां की अध्यक्ष श्रीमती संजू सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, व्यापारी, शिक्षक, और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई, जहाँ लोगों ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से माहौल गुंजायमान कर दिया।
इस मौके पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि “एकता, अखंडता और राष्ट्रभक्ति ही भारत की असली पहचान है।” उन्होंने कहा कि आज जब दुनिया भारत की ओर आशा से देख रही है, तब हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह समाज में सौहार्द और एकजुटता बनाए रखे।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को सम्मानित किया गया और सभी ने राष्ट्रगान के साथ एकता और सद्भाव के संकल्प को दोहराया। यह यात्रा सहजनवां क्षेत्र में लोगों के लिए प्रेरणादायक बन गई, जिसने “वंदे मातरम” की भावना को फिर से जीवंत कर दिया।
