वाराणसी
वंदे भारत पर पथराव करने वाला आरोपी गिरफ्तार
300 रुपये लेकर किया था पथराव
वाराणसी। एटीएस ने वाराणसी में वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले गिरोह में शामिल एक और आरोपी हुसैन उर्फ शाहिद को मुगलसराय से गिरफ्तार कर लिया। उससे पहले वाराणसी स्थित कार्यालय में लम्बी पूछताछ की गई। फिर गुरुवार रात को उसे गिरफ्तार दिखा दिया गया।
वंदे भारत पर पथराव करने वाला आरोपी ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है। पूछताछ में मिले जवाब से एटीएस असंतुष्ट है। उससे और कड़ाई से पूछताछ की जाएगी। शाहिद मोबाइल की तकनीक का एक्सपर्ट भी है। एटीएस के अफसरों की जांच और शाहिद से पूछताछ में सामने आया कि वह देश के अलग-अलग महानगरों में रह कर मजदूरी का काम करता रहा है। जब उसे काम से छुट्टी मिलती थी वह चौरहट, पुरानी बस्ती पड़ाव स्थित किराये के कमरे पर भी आता-जाता रहता था।
शाहिद ने अपने मोबाइल का डेटा हटा दिया था
शाहिद अपने कमरे में लौट आया था और काम के सिलसिले में अहमदाबाद जाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान एटीएस की टीम ने उसके कमरे पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, गिरफ्तारी से पहले शाहिद ने अपने मोबाइल से सभी डेटा डिलीट कर दिए थे। अब एटीएस उस मोबाइल से डिलीट किए गए डेटा को पुनः प्राप्त करने की कोशिश कर रही है। मोबाइल का डेटा रिकवर होने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शराब का आदी है पवन
पवन शराब का आदी है और इसके चलते शाहिद ने अपना किराए का कमरा छोड़कर फरार होने का प्रयास किया था। एटीएस की पूछताछ में हुसैन ने खुलासा किया कि उनका मुख्य उद्देश्य ट्रेन पर पत्थर फेंककर उसकी गति को धीमा करना था, ताकि धीमी गति पर गेट या खिड़की के पास बैठे यात्रियों से मोबाइल लूटना आसान हो सके। हालांकि, एटीएस शाहिद के बयानों से संतुष्ट नहीं है, और उसके मोबाइल को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है।