वाराणसी
लोहता में मूक बधिर क्रिकेट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन
वाराणसी। लोहता क्षेत्र में वाराणसी पब्लिक विद्यालय में मूक-बधिर एसोसिएशन द्वारा रविवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें एक दर्जन से अधिक खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। ये प्रोग्राम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश मुक बधिर क्रिकेट एसोसिएशन के रतन सिंह की अध्यक्षता में हुई।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रस्ताव पारित किया गया कि जितने भी मूकबधिर खिलाड़ी जो खेलकूद क्रिकेट में अपना योगदान देना चाहते हैं। उनसे संस्था में शामिल होने हेतु आग्रह किया जाता है। इसी के तहत मूक बाधिर खिलाड़ियों का मैच दिसम्बर में आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारी की जा रही है। जिसमें वाराणसी सहित आसपास के 14 जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे।
प्रोग्राम में बतौर मुख्य अथिति के तौर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के सदस्य ने बताया की आज वाराणसी क्रिकेट संघ मूख बाधिर का बैठक का आयोजन किया गया है। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन के भी लोग यहां उपलब्ध हैं। अमित पांडेय ने आगे बताया कि इनके द्वारा आयोजित किसी भी प्रोग्राम में कोई समस्या नहीं होगी । उन्होंने आगे कहा कि मुख्य भारतीय खिलाड़ियों को सबसे बड़ी समस्या है कि वह अपनी बातों को किसी के सामने रख नहीं पाते हैं इनके साथ इस कुशल नेतृत्व करता होना चाहिए जो इनकी बातों को अधिकारियों एवं सरकार के बीच उठाने का काम करें।
अमित पांडेय ने आगे कहा चाहिए यहां का एक ही लोगों का टूर्नामेंट हम लोगों द्वारा कराया गया था इनका प्रोग्राम अन्य टूर्नामेंटों से अपेक्षा अच्छी होती है। उन्होंने आगे कहा कि इन खिलाड़ियो के लिए मैं हमेशा आगे रहता हूं । इनके लिए अगर मुझे मंत्री या मुख्यमंत्री से मिलना पड़े तो मैं मिलने का काम करूंगा ।
इसके पहले जयपुर में एक प्रोग्राम आयोजित किया गया है जिसमें प्रथम स्थान छत्तीसगढ़ ने प्राप्त किया है दूसरा स्थान यूपी का था तीसरा राजस्थान का था । इस वर्ष लखनऊ में ये प्रोग्राम 6 से 11 दिसंबर तक आयोजन किया जा रहा है । दूसरी बार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं । ये ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से मान्यता प्राप्त है । इस प्रोग्राम में बनारस सहित 14 टीमें भाग लेंगी । बैठक में मुख्य रूप से विकास त्रिपाठी, धर्मेंद्र कुमार सिंह, आतिश गुप्ता, शिवम जायसवाल, सचिन सिंह, रामाश्रय पटेल, पुनीत मिश्रा, अमित सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।