वाराणसी
लोहता में चोरी की आटो रिक्शा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह वाराणसी। लोहता पुलिस चोरी लूट अपराध को रोकने हेतु चलाया जा रहा अभियान में आज शनिवार को लगभग दो बजे के बाद पुलिस गस्त पर थी तभी मुखबिर से सूचना मिलती है कि चोरी की आटो रिक्शा के साथ एक अभियुक्त बनकट रेलवे फाटक पर आटो रिक्शा लेकर खडा है सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर वह अभियुक्त आटोरिक्शा लेकर भागने लगा शक होने पर दौड़ाकर पकड़ लिया कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि साहब गलती हो गई मै यह आटो रिक्शा कल लोहता से चुराया था मै इसे तोडकर अलग अलग करके कबाड़ में बेचने जा रहा था जिससे आप लोगों ने हमें पकड़ लिये पकड़े गये अभियुक्त नफर बाल अपचारी 17 वर्ष बताया गया है। उसके पास से आटो रिक्शा हरा और पीला रंग यु पी 65 म टी 3173 बरामद हुआ है। गिरफ्तार बाल अपचारी चोलापुर थाना क्षेत्र का निवासी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उप निरीक्षक विकल शांडिल्य अभिषेक त्रिपाठी हेड कांस्टेबल क्राइम टीम अजय राय आनंद कुमार सिंह आदि लोग शामिल रहे।
