अपराध
लोहता पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर गैंगेस्टर की बाइक को किया जप्त
लोहता: आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर लोहता पुलिस ने क्षेत्र में शांति ब्यवस्था बनाये रखने को लेकर जहाँ एक ओर वाहनों की सघन चेकिंग अभियान लगातार चला रही है,तो वही दूसरी ओर गैंगस्टर की संपत्ति में मोटर सायकिल जप्ती कर कानून का पाठ पढ़ा रही है।ऐसे में मंगलवार को लोहता थानाध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अरुण सिंह सदलबल लोहता क्षेत्र के घमहापुर गांव पहुचे जहाँ अपराध संख्या 268/21 हत्या के मामले जमानत पर छूटे एक अभियुक्त गैंगस्टर की बाइक को जब्त किया। थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट वाराणसी के आदेश पत्र संख्या 216/ 21 दिनांक 31/01/2022 के अदेसानुसार उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप,निवारण अधिनियम 1986 की धारा (14) 1 कुर्की आदेश के अनुपालन में अपाचे बाइक यूपी 65 बी जेड 0480 को जब्त करने का कार्रवाई किया गया है।