अपराध
लोहता पुलिस ने अभियुक्त एजाज अहमद के विरूद्ध गुण्डा अधिनियम के तहत किया कार्यवाही
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में बुधवार को थाना लोहता पुलिस द्वारा अभियुक्त एजाज अहमद पुत्र इकबाल निवासी नई बस्ती कोटवां थाना लोहता जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र-23 वर्ष के विरूद्ध उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया ।
अभियुक्तगण एजाज अहमद पुत्र इकबाल निवासी नई बस्ती कोटवां थाना लोहता जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र-23 वर्ष का है|
Continue Reading