Connect with us

वाराणसी

लोस चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के वर्दी पर लगेंगे बारकोड : सीपी मोहित अग्रवाल

Published

on

वाराणसी। लोकसभा चुनाव को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस प्रशासन के ओर से जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के दावे किए गये हैं। इसी क्रम में चुनाव को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलग तैयारी कर रही है।कमिश्नरेट पुलिस की इस अनोखी पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि, बनारस के कमिश्नर मोहित अग्रवाल सबसे कूलेस्ट कमिश्नर हैं। उनके जैसा अधिकारी हर एक जिले में होना चाहिए।

इस संबंध में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि, देश में चल रहे लोकसभा चुनाव में मतदान और मतगणना के दिन ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों के परिचय पत्र में बारकोड लगाया जाएगा। क्योंकि, चुनाव जैसे संवेदनशील ड्यूटी के लिए बाहरी जिले से आने वाले पुलिसकर्मियों को स्थानीय पुलिस नहीं पहचान पाती है।

ऐसे में कोई बाहरी व्यक्ति इसका लाभ उठाकर प्रतिबंधित स्थल पर प्रवेश न कर सके। इसके लिए अबकी बार एक नया प्रयोग करते हुए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी पास/वर्दी पर बारकोड लगाया जाएगा। इसके द्वारा पुलिसकर्मी से संबंधित सारी जानकारी के साथ-साथ ड्यूटी स्थल की भी जानकारी उपलब्ध रहेगी। इससे मौके पर तैनात पुलिसकर्मी अपने मोबाइल से बारकोड को स्कैन करके वास्तविक पुलिस कर्मी की पहचान कर सकेंगे। डिजिटल इंडिया को अपनाते हुए वाराणसी पुलिस की यह अभिनव पहल है। अन्य जिलों के पुलिस विभाग के लिए यह एक्सपेरिमेंट काफी प्रभावी सिद्ध होगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa