वाराणसी
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निकाली गई ‘मतदाता जागरूकता’ एक्सप्रेस वैन
बलदेव डिग्री कॉलेज के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया
वाराणसी। लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप के तहत मतदाता एक्सप्रेस वैन सभी विधानसभा क्षेत्रों में उपलब्ध रहेगी। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने विकास भवन से हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया। वैन विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करेगी। उसी कड़ी में भारत निर्वाचन आयोग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जिला निर्वाचन कार्यालय,वाराणसी की तरफ से गुरुवार को भीटी बाजार में बलदेव डिग्री कॉलेज के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

जानकारी के अनुसार स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं इत्यादि का आयोजन विधान सभा स्तर पर किया जा रहा है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्वेता सिंह पटेल, नोडल खंड शिक्षा अधिकारी पिंडरा विनोद कुमार मिश्रा, जितेंद्र कुमार पांडे ,अजय कुमार तिवारी, लोकनाथ यादव ,मोहन पटेल,आनंद कुमार ,सकलदेव सिंह,अवधेश उपाध्याय, डॉ उमाकांत सिंह आदि मौजूद रहे।
