Connect with us

राज्य-राजधानी

लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण में लोगों ने किया बढ़-चढ़कर मतदान, छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा वोटिंग

Published

on

लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान आज हो रहा है। इस लोकतंत्र के पर्व में लोग बढ़-चढ़कर वोटिंग कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा वोटिंग (63.32%) हुई। इस दौरान बिहार के भागलपुर जिले में सुलतानगंज विधानसभा बूथ संख्या 192 पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया। अब तक केवल सात लोगों ने ही वोट डाला।

इतना ही नहीं वोट डालकर निकले कुछ वोटरों की ग्रामीणों के पिटाई भी कर दी। हालांकि पुलिस ने सभी वोटरों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। इसमें पुलिस और ग्रामीण में झड़प हो गई। झड़प में एक युवक का सिर फट गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने ही पिटाई की है। इधर, सूचना पाकर पहुंचे डीएसपी चन्द्रभूषण को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, ग्रामीण अभी तक वोट डालने से इनकार कर रहे। अबतक मात्र सात वोट ही पड़े हैं।

तीन बजे तक मतदान का प्रतिशत – असम 60.32% , बिहार 44.24% , छत्तीसगढ़ 63.32% , जम्मू और कश्मीर 57.76% , कर्नाटक 50.93% , केरल 51.64% , मध्य प्रदेश 46.50% , महाराष्ट्र 43.01% , मणिपुर 68.48% , राजस्थान 50.27%, त्रिपुरा 68.92% , उत्तर प्रदेश 44.13% औरपश्चिम बंगाल 60.60% मतदान हुआ है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa