Connect with us

गाजीपुर

लेखपाल संघ ने लेखपालों के उत्पीड़न के खिलाफ उपजिलाधिकारी को सौंपा पत्रक

Published

on

काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

जखनिया (गाजीपुर)। एक जनवरी को लेखपाल श्यामसुंदर को पिपनार गांव में पैमाइश के विवाद में वाराणसी एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के विरोध में लेखपाल संघ ने सख्त नाराजगी जताई है और इसे लेखपालों के खिलाफ साजिश करार दिया है। गाजीपुर कोतवाली लाकर एंटी करप्शन टीम ने श्यामसुंदर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की थी।

शुक्रवार को इसी मुद्दे को लेकर जखनिया के लेखपाल संघ ने जखनिया उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता को अपना विरोध जताने के लिए एक ज्ञापन सौंपा। लेखपालों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर अपनी सेवाएं प्रदान कीं। लेखपाल संघ ने चेतावनी दी कि कल 4 जनवरी को समाधान दिवस के मौके पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

Advertisement

उधर, दिलदारनगर में लेखपाल जनक यादव पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए लेखपाल संघ ने थाना अध्यक्ष और विवेचक को तत्काल हटा देने की मांग की है। लेखपाल संघ ने चेतावनी दी है कि अगर लेखपालों के उत्पीड़न की समस्या का समाधान प्रशासन नहीं करता है, तो वे एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa