अपराध
लूट के सामान व चोरी के बाइक के साथ महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी । बड़ागाँव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए लूट के सामान व चोरी की बाईक के साथ एक महिला सहित चार लोगों को सर्विलांस के मदद से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उपायुक्त गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि बीते दिसम्बर माह में हरहुआ के देवनाथपुर गाँव में कुछ लुटेरों ने असलहा के बल पर वृद्ध दंपत्ति के घर में रखे सामानों व शरीर पर पहने गहनों को लूट लिया था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने पुलिस टीम को गठित कर मामले के जल्द खुलासे के लिए लगा दिया था। पुलिस अपराधियों को तलाश ही रही थी कि मुखबिर से सुचना मिली की उक्त घटना में शामिल चार लोग कोईराजपुर रिंग रोड फेज 2 पर खडे़ है और कहीं जाने के फिराक में है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए बड़ागाँव पुलिस ने सोमवार को सुबह लगभग आठ बजे प्रतापगढ़ निवासी विनय सिंह ,अजीत सिंह, तपस्वी सोनी और निर्मला सिंह को लूटे हुए सोने चाँदी के जेवरात, मोबाईल सहित एक चोरी की बाईक, एक अवैध तमंचा, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि, लूट की योजना निर्मला सिंह ने बनाया था और लूट में इनका लड़का जितेन्द्र सिंह और अनूप सरोज भी साथ में थे, जो अभी पुलिस पकड़ से दूर है। पुलिस उन दोनों को भी तलाश रही है और जल्द ही वो दोनों भी पुलिस गिरफ्त में होंगे। घटना में शामिल महिला, पीड़िता के बेटी की रिश्तेदार है और एक दूसरे को भलिभांति जानते व पहचानते भी है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय सहित उपनिरीक्षक शिवानन्द सिसोदिया, अमित, कुमार पाण्डेय, संतोष कुमार, प्रवीण कुमार सचान, हेड कांस्टेबल अरमान आलम, कमल प्रजापति, महिला कांस्टेबल शीलम सहित अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहे।
